बहराइच: पिछड़े वर्ग के युवाओं के लिए ओ लेवल और ट्रिपल सी कंप्यूटर कोर्स में निःशुल्क प्रशिक्षण, 14 जुलाई तक करें आवेदन

जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग की पहल, 35 वर्ष से कम उम्र के इंटर पास बेरोजगार युवक-युवतियों को मिलेगा फायदा

  • बहराइच: पिछड़े वर्ग के युवाओं के लिए ओ लेवल और ट्रिपल सी कंप्यूटर कोर्स में निःशुल्क प्रशिक्षण, 14 जुलाई तक करें आवेदन
  • जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग की पहल, 35 वर्ष से कम उम्र के इंटर पास बेरोजगार युवक-युवतियों को मिलेगा फायदा

शक्ति सिंह : बहराइच। यूपी में बहराइच जिले के शिक्षित लेकिन बेरोजगार पिछड़े वर्ग के युवक-युवतियों के लिए सुनहरा मौका है। जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी मंजरी भारद्वाज ने जानकारी दी है कि शैक्षणिक सत्र 2025-26 के अंतर्गत निःशुल्क ‘ओ’ लेवल और ट्रिपल सी (CCC) कंप्यूटर प्रशिक्षण दिया जाएगा। इच्छुक उम्मीदवार 14 जुलाई 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें : कहलगांव में दिल दहला देने वाली वारदात: पति ने पत्नी को ज़िंदा जलाया, मायागंज अस्पताल में इलाज के दौरान मौत

क्या है योजना?

Free admission started in 'O' level and triple C computer course for backward class youth in Bahraic
फोटो : कंप्यूटर प्रशिक्षण प्राप्त करती छात्रा ( सांकेतिक चित्र)

यह योजना उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित है, जिसका उद्देश्य पिछड़े वर्ग के शिक्षित बेरोजगार युवाओं को तकनीकी रूप से सशक्त बनाना है ताकि वे डिजिटल युग में स्वरोजगार या निजी/सरकारी क्षेत्र में नौकरी के लिए योग्य बन सकें।

कौन कर सकता है आवेदन?

जिला अधिकारी मंजरी भारद्वाज के अनुसार, आवेदन के लिए शर्तें पूरी होना आवश्यक हैं:

  • अभ्यर्थी पिछड़ा वर्ग से हो।
  • आयु 35 वर्ष से अधिक न हो।
  • शैक्षणिक योग्यता कम से कम इंटरमीडिएट हो।
  • अभिभावक की वार्षिक आय 1 लाख रुपये से अधिक न हो।
  • वर्तमान में किसी भी योजना के अंतर्गत छात्रवृत्ति न प्राप्त कर रहा हो।

कैसे करें आवेदन?

आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी को विभागीय वेबसाइट:

[obccomputertraining.upsdc.gov.in](http://obccomputertraining.upsdc.gov.in)

पर जाकर 14 जुलाई 2025 तक ऑनलाइन आवेदन करना होगा।

ऑनलाइन आवेदन के बाद क्या करें?

ऑनलाइन आवेदन पत्र को प्रिंट कर समस्त आवश्यक दस्तावेजों (जैसे – जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, शैक्षणिक प्रमाण पत्र, पहचान पत्र आदि) के साथ जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी कार्यालय, विकास भवन, बहराइच में 14 जुलाई 2025 शाम 5:00 बजे तक जमा करना अनिवार्य है।

यह योजना बहराइच जिले के आर्थिक रूप से पिछड़े लेकिन शिक्षित युवाओं के लिए एक शानदार अवसर है। निःशुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण के माध्यम से न केवल उनका तकनीकी विकास होगा, बल्कि रोजगार के नए द्वार भी खुलेंगे। अभ्यर्थियों को चाहिए कि वे समय पर आवेदन कर इस सुनहरे मौके का लाभ उठाएं।

यह भी पढ़ें : कहलगांव में दिल दहला देने वाली वारदात: पति ने पत्नी को ज़िंदा जलाया, मायागंज अस्पताल में इलाज के दौरान मौत