बहराइच के विद्यार्थियों ने विस्टाडोम ट्रेन से किया दुधवा और कतर्नियाघाट का इको टूरिज्म भ्रमण
ईको टूरिज्म डेवलपमेंट बोर्ड की अनोखी पहल, विद्यार्थियों को मिली वन्यजीवन और जैव विविधता की गहराई से जानकारी
- बहराइच के विद्यार्थियों ने विस्टाडोम ट्रेन से किया दुधवा और कतर्नियाघाट का इको टूरिज्म भ्रमण
- ईको टूरिज्म डेवलपमेंट बोर्ड की अनोखी पहल, विद्यार्थियों को मिली वन्यजीवन और जैव विविधता की गहराई से जानकारी
पुण्डरीक पी के पाण्डेय : बहराइच। उत्तर प्रदेश ईको टूरिज्म डेवलपमेंट बोर्ड द्वारा युवाओं को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने और प्रदेश में ईको टूरिज्म को बढ़ावा देने के उद्देश्य से बहराइच जिले के 30 विद्यार्थियों को विस्टाडोम ट्रेन से दुधवा नेशनल पार्क और कतर्नियाघाट के विशेष भ्रमण पर भेजा गया। इस भ्रमण में महाराज सिंह इंटर कॉलेज, राजकीय इंटर कॉलेज और आजाद इंटर कॉलेज के युवा टूरिज्म क्लब के छात्र-छात्राएं शामिल हुए।
सुबह 10 बजे कतर्नियाघाट से शुरू हुआ यात्रा का अनुभव
विस्टाडोम ट्रेन में रोमांचकारी यात्रा
इसके बाद सुबह 11:40 बजे सभी छात्र-छात्राएं बिछिया रेलवे स्टेशन से पलिया कला रेलवे स्टेशन तक विस्टाडोम कोच में यात्रा पर निकले। रास्ते भर उन्होंने प्रकृति की सुंदर छवियों, सघन जंगलों और विविध वनस्पति को निहारा। छात्रों ने दुर्लभ प्रजातियों के पक्षियों, बाघों, गैंडों और दलदली बारहसिंगा के विषय में जानकारी प्राप्त की।
प्राकृतिक सौंदर्य से अभिभूत हुए छात्र
इस अनुभव से छात्र न केवल रोमांचित हुए बल्कि उनमें प्राकृतिक संरक्षण और पर्यावरणीय जिम्मेदारी की भावना भी विकसित हुई। उन्होंने जंगल की शांति, हरियाली और जीव-जंतुओं के प्रति संवेदनशीलता दिखाई।
पर्यटन मंत्री का संदेश
उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री श्री जयवीर सिंह ने अपने संदेश में कहा कि, “युवा टूरिज्म क्लब के माध्यम से हम नई पीढ़ी को पर्यावरण और सांस्कृतिक धरोहर से जोड़ रहे हैं। यह प्रयास राज्य को ईको टूरिज्म के राष्ट्रीय मानचित्र पर अग्रणी स्थिति दिलाएगा।”
गौरतलब हो कि इस तरह की शैक्षणिक और अनुभवात्मक यात्राएं विद्यार्थियों के समग्र विकास में सहायक हैं। यह न केवल उन्हें प्रकृति से जोड़ती हैं, बल्कि उनमें जिम्मेदार नागरिक बनने की नींव भी मजबूत करती हैं।