प्रयागराज में रिश्वतखोरी का खुलासा: लोक निर्माण विभाग का कैशियर 20 हजार की घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार… देखें Video
एंटी करप्शन टीम ने की बड़ी कार्रवाई, बिल पास करने के बदले मांगी थी रिश्वत, अधिवक्ता की शिकायत पर हुआ खुलासा
- प्रयागराज में रिश्वतखोरी का खुलासा: लोक निर्माण विभाग का कैशियर 20 हजार की घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार
- एंटी करप्शन टीम ने की बड़ी कार्रवाई, बिल पास करने के बदले मांगी थी रिश्वत, अधिवक्ता की शिकायत पर हुआ खुलासा
विजय कुमार पटेल : प्रयागराज। प्रयागराज से सामने आई एक बड़ी खबर में भ्रष्टाचार के खिलाफ एंटी करप्शन टीम ने अहम कदम उठाया है। लोक निर्माण विभाग (PWD) के एक कैशियर को 20,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। यह कार्रवाई अधिवक्ता दीपक पाण्डेय की सतर्कता और तत्परता के चलते संभव हो सकी, जिन्होंने रिश्वत मांगने की शिकायत की थी।

प्रयागराज जिले में लोक निर्माण विभाग (PWD) में कार्यरत कैशियर अनंत मोहन को एंटी करप्शन टीम ने बीस हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। यह रिश्वत सर्वश्री इंटरप्राइजेज नाम की एक फर्म का बिल पास करने के एवज में मांगी गई थी।
सूत्रों के अनुसार, अधिवक्ता दीपक पाण्डेय ने इस रिश्वतखोरी की जानकारी एंटी करप्शन विभाग को दी थी। शिकायत मिलने के बाद टीम ने पूरी योजना के साथ जाल बिछाया और शुक्रवार को रिश्वत लेते ही अनंत मोहन को पकड़ लिया।
गिरफ्तारी के दौरान कैशियर ने खुद को बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन टीम ने पहले से ही पूरी तैयारी कर रखी थी। आखिरकार, अनंत मोहन को रिश्वत की रकम समेत पकड़कर थाने ले जाया गया। अब उसके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
पीड़ित फर्म की ओर से क्या कहा गया?
सर्वश्री इंटरप्राइजेज के प्रतिनिधियों ने बताया कि वे लंबे समय से विभाग में बिल पास कराने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन कैशियर बार-बार टालमटोल कर रहा था और रिश्वत मांग रहा था। जब इसकी शिकायत अधिवक्ता दीपक पाण्डेय से की गई, तो उन्होंने एंटी करप्शन टीम से संपर्क कर कार्रवाई की।
गौरतलब हो कि यह मामला एक बार फिर दिखाता है कि सरकारी विभागों में भ्रष्टाचार कितना गहराया हुआ है। लेकिन साथ ही, यह घटना उन लोगों के लिए प्रेरणा भी है जो अन्याय के खिलाफ आवाज उठाते हैं। अगर हर नागरिक सतर्क रहे तो भ्रष्टाचार को जड़ से मिटाया जा सकता है।