थाना समाधान दिवस पयागपुर पहुंचे डीएम व एसपी, फरियादियों की समस्याएं सुनीं

अधिकारियों को गुणवत्तापरक व समयबद्ध निस्तारण के दिए निर्देश

  • थाना समाधान दिवस पयागपुर पहुंचे डीएम व एसपी, फरियादियों की समस्याएं सुनीं
  • अधिकारियों को गुणवत्तापरक व समयबद्ध निस्तारण के दिए निर्देश

महेश अग्रवाल : बहराइच। जन समस्याओं के त्वरित और प्रभावी निस्तारण हेतु आयोजित थाना समाधान दिवसों की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी मोनिका रानी और पुलिस अधीक्षक रामनयन सिंह ने थाना पयागपुर का दौरा किया। अधिकारियों ने मौके पर उपस्थित फरियादियों की समस्याएं सुनीं और संबंधित विभागों को शीघ्र, निष्पक्ष और गुणवत्तापूर्ण समाधान के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें : आरओ/एआरओ परीक्षा के लिए बहराइच के परीक्षा केन्द्रों का डीएम व एसपी ने किया निरीक्षण

DM and SP reached Payagpur police station resolution day, heard the problems of the complainants

निरीक्षण के दौरान ग्राम रायडीह निवासी शकुन्तला द्वारा पट्टे की भूमि पर अवैध कब्जे की शिकायत पर डीएम ने राजस्व व पुलिस टीम को तत्काल मौके पर जाकर भूमि को कब्जा मुक्त कराने, मेड़बंदी कराने और दोषियों पर नियमानुसार कार्रवाई के निर्देश दिए।

रास्तों और चकमार्गों पर अवैध अतिक्रमण से जुड़ी शिकायतों पर जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिया कि लेखपाल, ग्राम विकास अधिकारी और पुलिस बल संयुक्त रूप से मौके पर जाकर अतिक्रमण हटवाएं और रास्तों की पाटाई भी कराएं ताकि दोबारा कब्जा न हो।

थाना समाधान दिवस में कुल 22 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 04 का मौके पर निस्तारण कर दिया गया, जबकि अन्य 04 के समाधान हेतु टीम मौके पर भेजी गई है।

DM and SP reached Payagpur police station resolution day, heard the problems of the complainantsडीएम और एसपी ने समाधान दिवस की पंजिका और आईजीआरएस संदर्भों की समीक्षा करते हुए थानाध्यक्ष को निर्देशित किया कि सभी शिकायतों का निस्तारण संवेदनशीलता और समयबद्धता के साथ किया जाए।

यह भी पढ़ें : आरओ/एआरओ परीक्षा के लिए बहराइच के परीक्षा केन्द्रों का डीएम व एसपी ने किया निरीक्षण