गोरखपुर के बड़हलगंज में ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने किया मुक्तिपथ परियोजनाओं का शिलान्यास, बोले – ‘चिल्लूपार को मिला है विकासशील सोच वाला विधायक’

मुक्ति पथ के सौंदर्यीकरण के लिए 4 करोड़ की परियोजना का शिलान्यास

  • गोरखपुर के बड़हलगंज में ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने किया मुक्तिपथ परियोजनाओं का शिलान्यास, बोले – ‘चिल्लूपार को मिला है विकासशील सोच वाला विधायक’
  • मुक्ति पथ के सौंदर्यीकरण के लिए 4 करोड़ की परियोजना का शिलान्यास

रिपोर्ट : बाबूलाल सक्सेना : गोरखपुर/बड़हलगंज। ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने बड़हलगंज में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में मुक्तिपथ पर कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इन परियोजनाओं में मुक्ति स्थल के सौंदर्यीकरण और सुविधाओं के विस्तार के लिए 4 करोड़ रुपये की लागत से निर्माण कार्य की योजना प्रमुख रही।

यह भी पढ़ें : नगर पालिका परिषद बहराइच में भ्रष्टाचार और तानाशाही के खिलाफ उठी आवाज, जिलाधिकारी से शिकायत

Energy Minister AK Sharma laid the foundation stone of Muktipath projects in Barhalganj, Gorakhpur, said - 'Chilupar has got a developing thinking MLA'

इस मौके पर मंत्री एके शर्मा ने स्थानीय विधायक राजेश त्रिपाठी की सराहना करते हुए कहा कि “चिल्लूपार को ऐसा विधायक मिला है जो दिन-रात सिर्फ क्षेत्र के विकास के बारे में सोचते हैं। ऐसे जनप्रतिनिधि हर क्षेत्र को मिलने चाहिए।” उन्होंने यह भी कहा कि वे अपने व्यक्तिगत फंड से श्मशान घाट और एक नया बिजलीघर बनाने हेतु धन आवंटित करेंगे।

कार्यक्रम में प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों की रही मौजूदगी

कार्यक्रम के दौरान बड़हलगंज की पुलिस टीम, सीईओ गोला, एसडीएम गोला, एसओ चंद्रभान सिंह, और उप निरीक्षक अशोक कुमार यादव व संजय पाल सिंह की सक्रिय उपस्थिति रही। सभी ने सुरक्षा और आयोजन की व्यवस्थाओं को बेहतर तरीके से संभाला।

जनता को उम्मीद

ऊर्जा मंत्री की घोषणाओं से स्थानीय लोगों में विकास की नई उम्मीद जगी है। क्षेत्रीय नागरिकों ने भी विधायक और मंत्री के इस प्रयास की सराहना की और कहा कि इस प्रकार की विकास योजनाएं आने वाले समय में चिल्लूपार और बड़हलगंज को नई ऊंचाई देंगी।

यह भी पढ़ें : नगर पालिका परिषद बहराइच में भ्रष्टाचार और तानाशाही के खिलाफ उठी आवाज, जिलाधिकारी से शिकायत