फ्लाइट में बम है; वाराणसी एयरपोर्ट पर विमान उड़ाने की धमकी देने वाला कनाडाई गिरफ़्तार

विमान को आइसोलेट करने के बाद सुरक्षा एजेंसी होने विमान की गहनता से जांच की है। बम निरोधक दस्ते में करीब 5 घंटे तक विमान और यात्रियों के सामान की तलाशी ली। इस दौरान किसी भी प्रकार का विस्फोटक या संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है। जांच के चलते यात्रियों को टर्मिनल बिल्डिंग में ही रुकना पड़ा। भूख और डर के बीच रात गुजारने के बाद जब सब कुछ सामान्य पाया घर यात्रियों ने राहत की सांस ली।

फ्लाइट में बम है ; वाराणसी एयरपोर्ट पर विमान उड़ाने की धमकी देने वाला कनाडाई गिरफ़्तार 

  • रिपोर्ट : मुकेश कुमार : क्राइम एडिटर इन चीफ : वाराणसी , उत्तर प्रदेश ।

उत्तर प्रदेश के वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर उस समय अफ़रा-तफ़री मच गई जब एक विमान यात्री ने बम होने की धमकी दे दी।

घटना उस समय हुई जब बेंगलुरु जाने फ्लाइट टैक ऑफ की तैयारी कर रही थी। अचानक मिली इस धमकी से विमान क्रू और यात्री सहम गए।

इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट संख्या 6 E – 499 निर्धारित समय से कुछ देर बाद शनिवार की रात 10:24 बजे उड़ान भरने वाली थी।

विमान एप्रन से रन वे की ओर बढ़ ही रहा था कि तभी एक यात्री ने चिल्लाते हुए कहा कि उसके बैग में बम है। इस बयान में पल भर में सबको दहशत में डाल दिया। सूचना मिलते ही पायलट ने तुरंत एयर ट्रैफिक कंट्रोल को अलर्ट कर दिया और विमान को वापस एप्रन पर ले जाया गया।

यह भी पढ़ें – भारत के एक्शन से टूटी पाकिस्तान की अकड़: पहलगाम आतंकी हमले की जांच को तैयार, चीन से मांगी मदद

यात्रियों को सुरक्षित उतारने के बाद विमान को आइसोलेशन में खड़ा कर दिया गया। इसके बाद सुरक्षा बलों ने पूरे एयरपोर्ट पर सघन तलाशी अभियान शुरू कर दिया। बताया जा रहा है कि आरोपी यात्री की पहचान कनाडाई नागरिक योहानाथ निशिकांत के रूप में हुई है।

वह अपनी सीट छोड़कर आगे आकर बैठ गया था। जब उसे अपनी सीट पर वापस जाने को कहा, तो वह सड़क उठा और बम की धमकी देने लगा।

इतना ही नहीं धमकी के साथ वह जोर-जोर से “अल्लाह हू अकबर” और “हर हर महादेव” व “जय श्रीराम” के नारे भी लगाने लगा।

यात्री की इस हरकत से अभियान में बैठे यात्री दहशत में आ गए और तुरंत पायलट ने विमान को रनवे से वापस मोड़ने का फैसला किया।

विमान को आइसोलेट करने के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने विमान की गहनता से जांच की है। बम निरोधक दस्ते ने करीब 5 घंटे तक विमान और यात्रियों के सामान की तलाशी ली।

इस दौरान किसी भी प्रकार का विस्फोटक यह संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। जांच के चलते यात्रियों को टर्मिनल बिल्डिंग में ही रुकना पड़ा। भूख और डर के बीच रात गुजारने के बाद जब सब कुछ सामान्य पाया गया, तो यात्रियों ने राहत की सांस ली। सुबह 5:00 बजे धमकी देने वाले यात्री को फूलपुर पुलिस को सौंप दिया गया।

फूलपुर थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी को गिरफ़्तार करने के बाद ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया जाएंगा।

वहीं इस मामले में गोमती जॉन के पुलिस उपायुक्त आकाश कुमार पटेल ने जानकारी देते हुए कहा कि इंडिगो फ्लाइट में कनेडियन नागरिक निशांथ योहानाथन अपने अपने बैग में बम होने की झूठी सूचना दी।

इस सूचना से हड़कंप मच गया और फ्लाइट को वापस एयरपोर्ट पर उतरना पड़ा, सुरक्षा एजेंसियों ने तुरंत चेकिंग की, लेकिन कोई विस्फोटक नहीं मिला।

यह भी पढ़ें – बहराइच में चिकित्सा अधिकारियों की नियुक्ति हेतु साक्षात्कार तिथियाँ निर्धारित, जानिए किन पदों के लिए होगा इंटरव्यू