भागलपुर में पहली बार महिला पत्रकार को मिला सम्मान, रश्मि कुमारी शर्मा को रोटरी क्लब ने किया सम्मानित… देखें Video

भागलपुर में पत्रकार रश्मि कुमारी शर्मा को रोटरी क्लब और विक्रमशिला पिंक क्लब ने मंच पर किया सम्मानित

  • भागलपुर में पहली बार महिला पत्रकार को मिला सम्मान, रश्मि कुमारी शर्मा को रोटरी क्लब ने किया सम्मानित
  • पत्रकार रश्मि कुमारी शर्मा को रोटरी क्लब और विक्रमशिला पिंक क्लब ने मंच पर किया सम्मानित

रिपोर्ट : अजय कुमार : भागलपुर। शहर की पत्रकारिता के इतिहास में एक अनोखा और प्रेरणादायक क्षण उस समय दर्ज हो गया जब पहली बार किसी महिला पत्रकार को सामाजिक मंच से औपचारिक रूप से सम्मानित किया गया। यह अवसर था रोटरी क्लब और रोटरी विक्रमशिला पिंक क्लब के स्थापना दिवस समारोह का, जहां पत्रकार रश्मि कुमारी शर्मा को उनके उल्लेखनीय पत्रकारिता कार्य के लिए प्रवीण सिंह के हाथों सम्मानित किया गया।

यह भी पढ़ें : सावन की शुरुआत पर बाबा अजगैबीनाथ का जलाभिषेक, 1 लाख कांवरियों ने उठाया जल – पंडा भोला राम ने बताया सेवा का महत्व

साहित्य, समाज और सच्चाई की लेखनी को सलाम

For the first time in Bhagalpur, female journalist got honors, Rashmi Kumari Sharma honored by Rotary Clu

रश्मि कुमारी शर्मा ने बहुत ही कम उम्र में पत्रकारिता की दुनिया में अपनी जगह बनाई है। उनकी रिपोर्टिंग में जहां एक ओर सामाजिक मुद्दों की गहराई होती है, वहीं दूसरी ओर आम जनता की आवाज को मजबूती से उठाने का साहस भी होता है। उन्होंने महिला उत्पीड़न, शिक्षा, स्वास्थ्य और प्रशासनिक लापरवाही जैसे विषयों को बार-बार मंच तक पहुँचाया है।

कार्यक्रम में मौजूद रोटरी क्लब और विक्रमशिला पिंक क्लब के पदाधिकारियों ने उनकी प्रतिभा की खुले शब्दों में सराहना करते हुए कहा कि “आज की युवा पत्रकार रश्मि सिर्फ खबर नहीं लिखतीं, वो समाज की असल तस्वीर दुनिया के सामने लाती हैं। उन्होंने यह साबित कर दिया कि महिलाएं न केवल पत्रकारिता कर सकती हैं, बल्कि नेतृत्व भी कर सकती हैं।”

सम्मान की भावना: महिला पत्रकारिता को नई दिशा

रश्मि को सम्मानित करते हुए प्रवीण सिंह ने कहा, “रश्मि जैसी महिलाएं आज की पीढ़ी के लिए रोल मॉडल हैं। पत्रकारिता के क्षेत्र में महिलाएं जिस निष्ठा और समर्पण से काम कर रही हैं, वह अत्यंत सराहनीय है। रश्मि का यह सम्मान समस्त महिला पत्रकारों को समर्पित है।”

रश्मि शर्मा ने मंच से अपनी भावनाएं साझा करते हुए कहा, “यह सम्मान मेरे लिए गर्व की बात है। लेकिन इससे भी अधिक महत्वपूर्ण बात यह है कि आज महिला पत्रकारिता को समाज में मान्यता और सराहना मिल रही है। मैं इसे एक जिम्मेदारी की तरह महसूस करती हूं कि मेरी कलम सिर्फ खबर नहीं, बल्कि बदलाव की चिंगारी भी बने।”

कार्यक्रम की झलकियाँ

  • रश्मि कुमारी शर्मा को स्मृति चिह्न, शॉल और प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित
  • रोटरी क्लब के सदस्यगण, सामाजिक कार्यकर्ता और शहर के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे
  • कार्यक्रम में महिला सशक्तिकरण और पत्रकारिता की भूमिका पर आयोजित हुआ विचार-विमर्श

🌸पिंक क्लब की पहल को सराहा गया

For the first time in Bhagalpur, female journalist got honors, Rashmi Kumari Sharma honored by Rotary Cluविक्रमशिला पिंक क्लब, जो महिला सशक्तिकरण और सामाजिक सेवा के लिए जाना जाता है, उसकी इस पहल को लोगों ने काफी सराहा। उन्होंने यह दिखाया कि अब समय आ गया है जब पत्रकारिता में महिलाओं के योगदान को केवल पढ़ा नहीं, समझा और सराहा भी जाए।

भागलपुर की यह ऐतिहासिक पहल न केवल रश्मि शर्मा के लिए, बल्कि हर उस लड़की के लिए प्रेरणा है जो समाज की सच्चाई को अपनी लेखनी से उजागर करना चाहती है।

यह भी पढ़ें : सावन की शुरुआत पर बाबा अजगैबीनाथ का जलाभिषेक, 1 लाख कांवरियों ने उठाया जल – पंडा भोला राम ने बताया सेवा का महत्व