कुशीनगर में कुत्तों के झुंड ने पांच वर्षीय बच्चे को नोचा, महिला की बहादुरी से बची मासूम की जान… देखें Video
सीसीटीवी फुटेज पर नजर पड़ते ही महिला कुत्तों के बीच कूदी, बच्चे को बचाकर पेश की मिसाल
- कुशीनगर में कुत्तों के झुंड ने पांच वर्षीय बच्चे को नोचा, महिला की बहादुरी से बची मासूम की जान
- सीसीटीवी फुटेज पर नजर पड़ते ही महिला कुत्तों के बीच कूदी, बच्चे को बचाकर पेश की मिसाल
रिपोर्ट : शीतल सिंह : कुशीनगर। कसया कोतवाली क्षेत्र के कस्बे में बीती शाम एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां पांच साल के मासूम अनिक को छुट्टा कुत्तों के झुंड ने घर से खींच कर बाहर ले जाकर नोच डाला। मासूम की जान उस वक्त बची, जब सामने के घर की एक जागरूक महिला ने सीसीटीवी कैमरे की स्क्रीन पर यह खौफनाक मंजर देखा और बिना अपनी परवाह किए कुत्तों के बीच जाकर बच्चे को छुड़ा लिया।
यह भी पढ़ें : वीआईआईटी कॉलेज में छात्रों से अवैध वसूली का आरोप, NSUI ने किया विरोध
कैमरे ने दिखाई दर्दनाक सच्चाई

घटना वार्ड नंबर 26, अमिय त्रिपाठी नगर की है, जहां विजय सिंह अपने परिवार के साथ रहते हैं। मूल रूप से देवरिया जनपद के फरनहा गांव निवासी विजय सिंह का पांच वर्षीय बेटा अनिक सोमवार शाम करीब छह बजे अपने बड़े भाई को बुलाने के लिए दरवाजा खोल रहा था। तभी अचानक पांच आवारा कुत्ते वहां पहुंच गए।
एक कुत्ते ने अनिक पर झपट्टा मारा और उसे खींचते हुए दस मीटर दूर ले गया। बाकी चार कुत्ते भी उसके पीछे दौड़े और मिलकर उसे चारों ओर से नोचने लगे। मासूम अनिक बुरी तरह चीखता रहा, लेकिन घर के अंदर काम कर रही मां को बाहर आने में कुछ पल लगे।
महिला की बहादुरी से टली बड़ी अनहोनी
सामने के घर में एक महिला ने अपने सीसीटीवी स्क्रीन पर यह दृश्य देखा और बच्चे की चीख भी सुनी। वह बिना एक पल गंवाए कुत्तों के बीच कूद गई और जान पर खेलकर बच्चे को उनसे छुड़ाया। महिला की इस तत्परता और साहस ने अनिक की जान बचा दी।
बच्चे की हालत अब खतरे से बाहर
घायल अनिक को तत्काल पड़ोसियों की मदद से कसया सीएचसी ले जाया गया, जहां से डॉक्टरों ने उसे पडरौना रेफर कर दिया। फिलहाल उसकी हालत में सुधार है और वह अब खतरे से बाहर है।
स्थानीय लोग नाराज़, प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग

घटना के बाद इलाके में आवारा कुत्तों के आतंक को लेकर लोगों में गहरा आक्रोश है। स्थानीय लोगों ने नगर प्रशासन से मांग की है कि इस तरह की घटनाओं से बचने के लिए कुत्तों की संख्या पर नियंत्रण लगाया जाए और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं।
यह भी पढ़ें : वीआईआईटी कॉलेज में छात्रों से अवैध वसूली का आरोप, NSUI ने किया विरोध