देवरिया में कुर्मी महासभा की बैठक, अरविंद सिंह पटेल ने छात्रावास के लिए घोषित किए 51 लाख रुपये
प्रदेश महासचिव अरविंद पटेल बोले- समाज जब तक संगठित नहीं होगा, तब तक राजनीतिक अधिकार की लड़ाई अधूरी रहेगी। सपा नेता, अपना दल और कई जिलों से जुटे कुर्मी समाज के लोग
- देवरिया में कुर्मी महासभा की बैठक, अरविंद सिंह पटेल ने छात्रावास के लिए घोषित किए 51 लाख रुपये
- प्रदेश महासचिव अरविंद पटेल बोले- समाज जब तक संगठित नहीं होगा, तब तक राजनीतिक अधिकार की लड़ाई अधूरी रहेगी। सपा नेता, अपना दल और कई जिलों से जुटे कुर्मी समाज के लोग
रिपोर्ट : शीतल सिंह : देवरिया। यूपी के देवरिया में कुर्मी समाज को संगठित करने के उद्देश्य से कुर्मी महासभा की एक अहम बैठक का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्रदेश स्तर के कई प्रमुख नेताओं और समाजसेवियों ने शिरकत की। इस दौरान अपना दल (एस) के प्रदेश महासचिव अरविंद सिंह पटेल ने कहा कि समाज को अब नई ऊर्जा और एकजुटता के साथ आगे आना होगा।
पूर्व जिला अध्यक्ष रविकर पटेल ने कहा कि कुर्मी समाज ने देश के निर्माण में हमेशा अग्रणी भूमिका निभाई है, अब समाज को राजनीति में भी अपने अधिकार सुनिश्चित करने होंगे। वहीं, सपा के जिला उपाध्यक्ष डॉ. विवेक सिंह पटेल ने कहा कि पटेल समाज अब किसी के पीछे नहीं, बल्कि नेतृत्व करने की स्थिति में आ चुका है।
पूर्व प्रत्याशी रामशरण सिंह ने संगठन की मजबूती पर बल देते हुए कहा कि समाज को राजनीतिक और सामाजिक ताकत बनने के लिए संगठित रहना जरूरी है।
बैठक में संतोष सिंह पटेल, हरिश्चंद्र सिंह, फूलबदन पटेल, उदय पटेल, हरेंद्र सिंह, सुरज पटेल, अमित पटेल, सतीश पटेल, विश्वकर्मा पटेल, राम सिंह पटेल, राजेश सिंह पटेल, मनोज पटेल, रोहित पटेल, सुरेश पटेल, राकेश पटेल, नंदलाल सिंह पटेल समेत सैकड़ों कुर्मी समाज के प्रतिनिधि मौजूद रहे।