पयागपुर के लाल ने किया कमाल, गोल्ड मेडल जीतकर अनूप कुमार मिश्र ने बढ़ाया जिले का मान
मुय थाई स्टेट चैंपियनशिप में बहराइच के चार होनहारों ने लहराया परचम, हरियाणा में करेंगे यूपी का प्रतिनिधित्व
- पयागपुर के लाल ने किया कमाल, गोल्ड मेडल जीतकर अनूप कुमार मिश्र ने बढ़ाया जिले का मान
- मुय थाई स्टेट चैंपियनशिप में बहराइच के चार होनहारों ने लहराया परचम, हरियाणा में करेंगे यूपी का प्रतिनिधित्व
रिपोर्ट: महेश अग्रवाल : पयागपुर : बहराइच। यूपी के बहराइच जनपद के लिए गौरव का क्षण तब आया जब पयागपुर के ग्राम कलुई निवासी अनूप कुमार मिश्र ने मुय थाई स्टेट चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर जिले का नाम रोशन किया। अनूप के साथ तीन अन्य खिलाड़ियों ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम किए। अब ये चारों खिलाड़ी हरियाणा में होने वाली राष्ट्रीय चैंपियनशिप में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे।
यह भी पढ़ें : सीतापुर हादसा: साइकिल सवार की मौके पर मौत, 5 यात्री घायल, 2 घंटे बाद पुलिस पहुंची
मध्यमवर्गीय किसान परिवार से निकलकर प्रदेश स्तर तक का सफर
उनके पिता एक सामान्य किसान हैं, लेकिन बेटे की इस उपलब्धि ने पूरे परिवार और गांव को गर्व का अहसास कराया है।
लखनऊ में हुआ राज्यस्तरीय मुकाबला, बहराइच-श्रावस्ती के बच्चों ने मारी बाज़ी
लखनऊ के केडी सिंह बाबू स्टेडियम में आयोजित मुय थाई स्टेट चैंपियनशिप में उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों से खिलाड़ी शामिल हुए। इस प्रतियोगिता में बहराइच और श्रावस्ती के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चार गोल्ड मेडल जीते।
गोल्ड मेडल विजेता खिलाड़ी
- अनूप कुमार मिश्र – ग्राम कलुई, पयागपुर, बहराइच
- डिम्पल शर्मा – श्रावस्ती
- अरुण शर्मा – इकौना
- मो. समद – बहराइच
अब ये खिलाड़ी हरियाणा में आयोजित होने वाली नेशनल मुय थाई चैंपियनशिप में भाग लेंगे, सभी उत्तर प्रदेश का नाम रोशन करने की तैयारी में जुटे हैं।
स्थानीय प्रशासन और ग्रामीणों में खुशी का माहौल
अनूप की इस उपलब्धि के बाद पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर है। स्कूल के शिक्षक, गांव के लोग और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने अनूप और अन्य विजेताओं को बधाई दी है। लोग अब सरकार से उम्मीद कर रहे हैं कि इन खिलाड़ियों को आगे की प्रतियोगिताओं के लिए आर्थिक सहयोग और सुविधा उपलब्ध कराई जाए।
यह भी पढ़ें : सीतापुर हादसा: साइकिल सवार की मौके पर मौत, 5 यात्री घायल, 2 घंटे बाद पुलिस पहुंची