गगहा तहसील में जमीन विवाद गरमाया: बिना डीएम की स्वीकृति अनुसूचित जाति की जमीन का हो गया बैनामा
सच्चिदानंद मिश्रा ने एसडीएम से लगाई न्याय की गुहार, धारा 44 के तहत मामला दर्ज लेकिन कार्रवाई नहीं
- गगहा तहसील में जमीन विवाद गरमाया: बिना डीएम की स्वीकृति अनुसूचित जाति की जमीन का हो गया बैनामा
- सच्चिदानंद मिश्रा ने एसडीएम से लगाई न्याय की गुहार, धारा 44 के तहत मामला दर्ज लेकिन कार्रवाई नहीं
रिपोर्ट : बाबूलाल सक्सेना : गोरखपुर। गोरखपुर के बांसगांव तहसील अंतर्गत गगहा क्षेत्र में स्थित ग्राम डुमरी की जमीन को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। प्रकरण ग्राम डुमरी की आराजी संख्या 70 से जुड़ा है, जो कि पूर्व में अनुसूचित जाति की बताई जा रही है।
यह भी पढ़ें : बड़ी कार्रवाई: गुड्डुआ सहित 14 पशु तस्कर गिरफ्तार, दो ट्रक मवेशी बरामद
पीड़ित ने बताया कि उन्होंने इस मामले में राजस्व न्यायालय में धारा 44 के तहत मुकदमा भी दायर किया है, लेकिन अभी तक कोई सुनवाई या कार्रवाई नहीं हुई है। उनका कहना है कि यदि समय रहते प्रशासन ने ध्यान नहीं दिया, तो अन्य लोग उस भूमि पर अवैध कब्जा कर सकते हैं।
पीड़ित ने एसडीएम से मांग की है कि मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाए और धारा 44 के अंतर्गत दायर पत्रावली को न्यायालय में स्थानांतरित किया जाए। साथ ही, उन्होंने आराजी नंबर 70 को ग्राम सभा में समाहित करने की भी मांग की है, ताकि भविष्य में कोई भी उस जमीन पर अवैध कब्जा न कर सके।
यह हैं प्रमुख बिंदु
- आराजी संख्या 70 पूर्व में अनुसूचित जाति के नाम थी
- बिना डीएम की अनुमति के कर दिया गया बैनामा
- धारा 44 के तहत दायर मामला लटका, कोई कार्रवाई नहीं
- अवैध कब्जे की आशंका, ग्राम सभा में समाहित करने की मांग
यह भी पढ़ें : बड़ी कार्रवाई: गुड्डुआ सहित 14 पशु तस्कर गिरफ्तार, दो ट्रक मवेशी बरामद