राम संवारे उर्फ ननकू यादव की हत्या पर यादव समाज ने लिया संज्ञान पीड़ित परिवार से मिलकर उनकी आर्थिक मदद की
फखरपुर के शिवराजपुर-बंभौरा,मे पीड़ित परिवार के घर पहुंच कर मृतक राम संवारे यादव उर्फ ननकू के परिजनों से यादव समाज बहराइच ने भेंट कर उनकी आर्थिक मदद की, और पुलिस प्रशासन से मामले पर कार्रवाई की जानकारी मांगी।
- राम संवारे उर्फ ननकू यादव की हत्या पर यादव समाज ने लिया संज्ञान पीड़ित परिवार से मिलकर उनकी आर्थिक मदद की
- बहराइच के यादव समाज ने स्थानीय पुलिस प्रशासन से मामले की जानकारी भी मागी
रिपोर्ट अशोक कुमार यादव: बहराइच : यूपी के बहराइच में फखरपुर थाना क्षेत्र के शिवराजपुर-बंभौरा, मे पीड़ित परिवार के घर पहुंच कर मृतक राम संवारे यादव उर्फ ननकू के परिजनों से यादव समाज ने भेंट कर शोक संवेदना प्रकट की,एवं उनकी आर्थिक मदद भी की।इसके अलावा पुलिस प्रशासन से मामले पर कार्रवाई की जानकारी भी मांगी।
- बहराइच यादव समाज का प्रतिनिधि मंडल मिला थाना प्रभारी से कार्रवाई की जानकारी मांगी
आपको बता दें कि यादव समाज बहराइच के प्रतिनिधि मंडल को थाना अध्यक्ष फखरपुर ने बताया कि एक आरोपी जेल भेजा जा चुका है। और दूसरा नामजद आरोपी की जांच की जा रही है। जांच पूरी होने के उपरांत दोषी पाए जाने पर उसे भी जेल भेजा जाएगा।
- पीड़ित परिवार ने पुलिस पर लीपापोती का आरोप लगाया न्याय न करने की बात दोहराई
वहीं दूसरी तरफ यादव समाज बहराइच के प्रतिनिधि मंडल के पदाधिकारी को पीड़ित परिवार ने बताया कि पुलिस उनके साथ न्याय नहीं कर रही है।वह मामले पर लीपापोती करने का प्रयास कर रही है।जबकि यह मामला पूरी तरह से हत्या का है।
बता दे कि यादव समाज बहराइच का प्रतिनिधिमंडल थाना अध्यक्ष फखरपुर से मिलने भी पहुंचा,और उनसे मामले पर अब तक हुई कार्रवाई की जानकारी मांगी।
बहराइच यादव समाज के प्रतिनिधिमंडल में समाजसेवी दुलारे यादव,पूर्व जिला पंचायत प्रत्याशी धनीराम,अशोक यादव (पत्रकार),पूर्व जिला पंचायत प्रत्याशी दुर्गेश यादव, पूर्व जिलापंचायत सदस्य पेशकार यादव,विशाल यादव,सोनू यादव,शिवनाथ यादव,मयंकर यादव,राजेश यादव,राकेश यादव,आशीष यादव,समाजसेवी मुलायम सिंह यदुवंशी,विनोद यादव,अमरदीप यादव,राजेंद्र यादव,विष्णु यादव,सोनू यादव,पवन यादव,आशीष यादव,डॉक्टर परमेश्वर यादव,सर्वेश यादव,त्रिवेणी यादव,पंकज यादव,रामनिवास यादव,रमेश यादव,शिवपूजन यादव,मिथुन यादव,राममोहन यादव,राकेश यादव,पंकज यादव शामिल रहे।