भागलपुर में दर्दनाक सड़क हादसा: “उठ न रे भाय…” कहते रह गए दोस्त और हमेशा के लिए सो गया अभिषेक
पिता से कह कर निकला था कि जल्दी लौटूंगा, लेकिन किस्मत ने हमेशा के लिए जुदा कर दिया
रिपोर्ट : अजय कुमार : भागलपुर। भागलपुर के लोदीपुर थाना क्षेत्र में शनिवार की सुबह एक ऐसा हादसा हुआ, जिसने हर किसी की आंखें नम कर दीं। 26 साल का अभिषेक कुमार, जो सुबह यह कहकर निकला था कि घर लौटकर सारे काम निपटाएगा, वह कभी वापस नहीं लौट सका। दोस्तों की चीखें, मां की सिसकियां और बिखरता परिवार—सब मिलकर इस हादसे की गवाही दे रहे हैं कि कैसे एक तेज रफ्तार ट्रक ने एक ज़िंदादिल नौजवान की जिंदगी छीन ली।
यह भी पढ़ें : बहराइच को मिली 61 नई एम्बुलेंस की सौगात, आपात चिकित्सा सेवा होगी अब और बेहतर

आपको बताते चलें लोदीपुर थाना क्षेत्र के जीछो चौक से आगे दुर्गा स्थान पोखर के पास शनिवार सुबह लगभग 8 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। बायपास रोड स्थित एक रेपो एजेंसी में काम करने वाला 26 वर्षीय अभिषेक कुमार उर्फ सनी मोटरसाइकिल से अपने काम पर जा रहा था। तभी तेज रफ्तार ट्रक (JH02 BL8050) ने उसे जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी भयानक थी कि अभिषेक के सिर का हिस्सा चूर-चूर हो गया। उसके दाहिने हाथ, छाती और माथे पर गंभीर चोटें आईं। स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए उसे मायागंज अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
अभिषेक भागलपुर के नाथनगर थाना क्षेत्र के बादरपुर गनौरा गांव के निवासी महेंद्र मंडल का बेटा था। वह अपने पिता से कहकर निकला था कि जल्दी लौट आऊंगा, पर वह कभी घर न लौट सका।
अभिषेक अपने माता-पिता के सपनों का सहारा था। वह दो भाइयों और चार बहनों में सबसे छोटा था। उसकी अभी शादी भी नहीं हुई थी। उसके पिता महेंद्र मंडल मेहनत-मजदूरी करके घर चलाते हैं। अब घर का सबसे बड़ा सहारा छिन जाने से पूरा परिवार टूट चुका है।
इस दर्दनाक घटना के बाद लोदीपुर पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है और चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। परिजन और ग्रामीण प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा मिले और दोषी ट्रक चालक को कड़ी सजा दी जाए।
घटनास्थल का दृश्य
घटना के बाद दोस्तों का रो-रोकर बुरा हाल था। एक दोस्त बार-बार कह रहा था — “उठ जा भाय… देख तो ले तुझे कितने लोग चाहने वाले हैं…”लेकिन अभिषेक अब किसी की बात सुनने के लिए इस दुनिया में नहीं था।
यह भी पढ़ें : बहराइच को मिली 61 नई एम्बुलेंस की सौगात, आपात चिकित्सा सेवा होगी अब और बेहतर