सावन की तीसरी सोमवारी पर पप्पू यादव ने किया भोलेनाथ का रुद्राभिषेक

नाथनगर ठाकुरबाड़ी मंदिर में विधिवत पूजा, हर-हर महादेव से गूंजा वातावरण

  • सावन की तीसरी सोमवारी पर पप्पू यादव ने किया भोलेनाथ का रुद्राभिषेक
  • नाथनगर ठाकुरबाड़ी मंदिर में विधिवत पूजा, हर-हर महादेव से गूंजा वातावरण

रिपोर्ट : अमित कुमार : भागलपुर। सावन की तीसरी सोमवारी के अवसर पर नाथनगर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी और पूजा समिति के अध्यक्ष पप्पू यादव ने राम जानकी ठाकुरबाड़ी स्थित शिव मंदिर में विधिपूर्वक भगवान भोलेनाथ की पूजा-अर्चना की। इस दौरान उन्होंने दूध, गंगाजल, दूब, तुलसी, फूल, बेलपत्र आदि से रुद्राभिषेक कर बाबा से क्षेत्र की सुख-शांति की प्रार्थना की।

यह भी पढ़ें : नगरह गांव में आस्था का चमत्कार: खाली कलश से निकलता है जल, पीने से ठीक हो रहे हैं बीमार

Pappu Yadav did Bholenath's Rudrabhishek on the third monsoon of Sawan

पूजा उपरांत पप्पू यादव ने कहा कि सावन की सोमवारी अत्यंत शुभ मानी जाती है, और तीसरी सोमवारी पर विशेष रूप से बाबा भोलेनाथ भक्तों की मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं। मंदिर परिसर ‘हर हर महादेव’ और ‘बोल बम’ के नारों से गूंज उठा।

इस धार्मिक अवसर पर पूजा समिति की ओर से समाजसेवी नीतू देवी, आकाश यादव और शुभम झा समेत कई श्रद्धालु उपस्थित रहे। कार्यक्रम पूर्ण श्रद्धा और भक्ति भाव के साथ संपन्न हुआ।

यह भी पढ़ें : नगरह गांव में आस्था का चमत्कार: खाली कलश से निकलता है जल, पीने से ठीक हो रहे हैं बीमार