पयागपुर को मिला आयुष चिकित्सालय का तोहफा, विधायक सुभाष त्रिपाठी के प्रयास लाए रंग

पयागपुर में स्थापित होगा 30 शैय्या युक्त आयुष चिकित्सालय

  • पयागपुर को मिला आयुष चिकित्सालय का तोहफा, विधायक सुभाष त्रिपाठी के प्रयास लाए रंग
  • पयागपुर में स्थापित होगा 30 शैय्या युक्त आयुष चिकित्सालय

रिपोर्ट : महेश अग्रवाल : बहराइच/पयागपुर। पयागपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए एक बड़ी सौगात सामने आई है। विधायक सुभाष त्रिपाठी के सतत प्रयासों से 30 शैय्या युक्त एकीकृत आयुष चिकित्सालय की स्थापना की स्वीकृति मिल गई है। यह चिकित्सालय ग्राम नूरपुर में स्थित पुराने तहसील भवन के निकट बनाया जाएगा।

यह भी पढ़ें : भागलपुर में 11 सूत्री मांगों को लेकर सेल्स प्रमोशन इम्प्लाइज का जोरदार प्रदर्शन, श्रम मंत्री को भेजा गया ज्ञापन

Payagpur gets the gift of Ayush Hospital, the efforts of MLA Subhash Tripathi brought colors
फोटो : सुभाष त्रिपाठी (पयागपुर विधायक)

इस संबंध में 11 जून 2025 को क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी, बहराइच/श्रावस्ती द्वारा आदेश जारी कर दिए गए हैं। हालांकि प्रारंभिक प्रस्ताव 50 शैय्या के चिकित्सालय के लिए था, लेकिन तकनीकी प्रक्रियाओं के बाद 30 बेड की मंजूरी दी गई है।

विधायक का विजन लाया रंग

बताया गया कि विधायक श्री त्रिपाठी ने 3 फरवरी 2024 को उत्तर प्रदेश के आयुष मंत्री दयाशंकर मिश्रा से मुलाकात कर यह मांग रखी थी। उनके निरंतर प्रयासों का ही परिणाम है कि आज पयागपुर को यह बड़ी सौगात मिल रही है।

  • पयागपुर में स्थापित होगा 30 शैय्या युक्त आयुष चिकित्सालय
  • पुरानी तहसील के पास ग्राम नूरपुर में होगा निर्माण
  • विधायक सुभाष त्रिपाठी के प्रयासों से मिली स्वीकृति
  • क्षेत्रीय जनता को मिलेगा आयुर्वेद, योग, यूनानी व होम्योपैथी चिकित्सा का लाभ

स्वास्थ्य सेवाओं में होगा बड़ा सुधार

इस अस्पताल के निर्माण से क्षेत्र के लोगों को आयुर्वेद, योग, यूनानी और होम्योपैथी जैसी प्राचीन और भरोसेमंद चिकित्सा पद्धतियों की सुविधाएं नि:शुल्क और स्थानीय स्तर पर उपलब्ध होंगी। अब लोगों को इलाज के लिए लखनऊ या अन्य बड़े शहरों का रुख नहीं करना पड़ेगा।

स्थानीय नागरिकों ने जताया आभार

Payagpur gets the gift of Ayush Hospital, the efforts of MLA Subhash Tripathi brought colors
फोटो : सुभाष त्रिपाठी (पयागपुर विधायक)

पयागपुर के नागरिकों ने विधायक त्रिपाठी के प्रति आभार जताते हुए कहा कि यह अस्पताल क्षेत्र के लिए स्वास्थ्य और आर्थिक रूप से लाभकारी सिद्ध होगा। उन्होंने यह भी कहा कि “आज जब आयुर्वेद और योग की गूंज पूरे विश्व में हो रही है, ऐसे समय में यह चिकित्सालय हमारी विरासत को मजबूत करेगा और स्थानीय विकास को नई रफ्तार देगा।”

यह भी पढ़ें : भागलपुर में 11 सूत्री मांगों को लेकर सेल्स प्रमोशन इम्प्लाइज का जोरदार प्रदर्शन, श्रम मंत्री को भेजा गया ज्ञापन