बहराइच में 55 मेधावी छात्रों का सम्मान, बोले कुलपति— “संघर्ष नहीं रुके, तभी मिलेगी मंज़िल”

प्रतिभा संरक्षण सेवा न्यास का अभिनंदन समारोह बना प्रेरणा का केंद्र

  • बहराइच में 55 मेधावी छात्रों का सम्मान, बोले कुलपति— “संघर्ष नहीं रुके, तभी मिलेगी मंज़िल”
  • प्रतिभा संरक्षण सेवा न्यास का अभिनंदन समारोह बना प्रेरणा का केंद्र

अजय पाठक : बहराइच। शहर बहराइच में आयोजित मेधावी अभिनंदन समारोह-2025 ने शिक्षा और प्रेरणा का अद्भुत संगम पेश किया। प्रतिभा संरक्षण सेवा न्यास द्वारा आयोजित इस सम्मान समारोह में CBSE, ICSE औरUP बोर्ड के 55 होनहार छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

यह भी पढ़ें : जरवल की फिजाओं में गूंजीं या सैय्यादी या अब्बास की सदाएं

Respect for 55 meritorious students in Bahraich, said Vice Chancellor - "The struggle will not stop, only then the destination will be found

आयोजन स्थल ठाकुर हुकुम सिंह किसान पीजी कॉलेज के जेबी सिंह सभागार में खचाखच भीड़ के बीच हुए इस आयोजन में शिक्षा, समाज और राजनीति की प्रमुख हस्तियों ने शिरकत की।

कार्यक्रम अध्यक्ष प्रो. रविशंकर सिंह (कुलपति, मां पाटेश्वरी विश्वविद्यालय, बलरामपुर) ने कहा “हर छात्र को अपने लक्ष्य की पहचान करनी चाहिए और उसे पाने के लिए लगातार मेहनत करनी चाहिए। बिना संघर्ष के कोई सफलता नहीं मिलती।”

मुख्य अतिथि विधायक सुभाष त्रिपाठी (पयागपुर)* बोले “न्यास द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम बेहद सराहनीय है। इससे बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ेगा। ऐसे आयोजनों से समाज को दिशा मिलती है।”

विशिष्ट अतिथि समाजसेवी अशोक जायसवाल ने कहा: “प्रतिभा संरक्षण सेवा न्यास शिक्षा और समाज सेवा के क्षेत्र में जो कार्य कर रहा है, वह अनुकरणीय है। सभी सम्मानित छात्रों को मेरी शुभकामनाएं।”

जानिए कौन-कौन छात्र-छात्राएं हुए सम्मानित

CBSE हाईस्कूल: काव्य सिंगल, हर्षित सिंह, विधि सिंह

ICSE हाईस्कूल: देवांश वर्मा, राशि जैन, हर्ष टेकरीवाल, सर्वज्ञ अमि वैश्य

CBSE/ICSE इंटरमीडिएट: अथर्व खन्ना, वेदांत गोयल, रिद्धि रूपाणी, शिवांश श्रीवास्तव, नैतिक श्रीवास्तव, ग्रेसी सिंह, लाइबा सागीर, ईशान यादव।

UP बोर्ड हाईस्कूल: मानसी मौर्य, सलोनी यादव, पूर्वी सिंह, आस्था सिंह, सूरज वर्मा, श्यामला यादव, अमन तिवारी, आदित्य शुक्ला, नमिता विश्वकर्मा।

UP बोर्ड इंटरमीडिएट: मोहम्मद ताहिर, ऋषिता, अर्चिता वर्मा, दिव्यांश पाठक, अर्पिता, विशाल वर्मा, राजलक्ष्मी यादव, अभिषेक यादव, रूपेश गुप्ता।

विशेष लाभ की घोषणा

  • चाणक्य कोचिंग सेंटर और ICLM इंस्टीट्यूट की ओर से सम्मानित छात्र-छात्राओं को ट्यूशन फीस में विशेष छूट दी जाएगी।
  • संस्था से जुड़े रक्तदाता परिवारों और पूर्व सम्मानित जनों के बच्चों को भी यह छूट दी जाएगी।

Respect for 55 meritorious students in Bahraich, said Vice Chancellor - "The struggle will not stop, only then the destination will be foundकार्यक्रम का संचालन ध्रुव कुमार मिश्र (महासचिव) ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन डॉ. घनश्याम बाजपेई (संरक्षक) ने किया जबकि स्वागत भाषण: डॉ. देवेंद्र उपाध्याय (प्रदेश अध्यक्ष) ने किया। साथ ही मंच पर डॉ. विनय सक्सेना (प्राचार्य), मेजर डॉ. एस.पी. सिंह, डॉ. अनंतराम निषाद, डॉ. आदर्श शुक्ला, एकता जायसवाल, संजय सिंह, हनुमान गुप्ता, अमरनाथ मिश्रा, सुरेश श्रीवास्तव, और अशोक मद्धेशिया सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : जरवल की फिजाओं में गूंजीं या सैय्यादी या अब्बास की सदाएं