अजगैबीनाथ धाम पहुंचे पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन, बोले – बाबा की नगरी को मिलेगा छह लेन सड़क, कांवरियों को मिलेगी हर सुविधा

श्रावणी मेला की तैयारी का जायजा, मंत्री ने कहा – अजगैबीनाथ को बनाया जाएगा श्रद्धालुओं के लिए स्मरणीय स्थल

  • अजगैबीनाथ धाम पहुंचे पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन, बोले – बाबा की नगरी को मिलेगा छह लेन सड़क, कांवरियों को मिलेगी हर सुविधा
  • श्रावणी मेला की तैयारी का जायजा, मंत्री ने कहा – अजगैबीनाथ को बनाया जाएगा श्रद्धालुओं के लिए स्मरणीय स्थल

रिपोर्ट : अमित कुमार : भागलपुर : बिहार। विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला की तैयारियों का जायजा लेने शनिवार को बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन सुल्तानगंज स्थित अजगैबीनाथ धाम पहुंचे। उनके साथ स्थानीय विधायक प्रोफेसर ललित नारायण मंडल और एनडीए कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया। फूल-माला, अंगवस्त्र और बुके भेंट कर उन्हें सम्मानित किया गया। इस दौरान विधायक मंडल ने शाहकुंड प्रखंड स्थित अतिथि गृह के जीर्णोद्धार की मांग को लेकर मंत्री को मांग पत्र सौंपा, जिस पर मंत्री ने शीघ्र निर्माण कार्य शुरू कराने का आश्वासन दिया।

यह भी पढ़ें : डीएम मोनिका रानी की सख्ती का असर: राजस्व वादों के निस्तारण में बहराइच को मिला प्रदेश में सातवां स्थान

संयुक्त बैठक और निरीक्षण

Road Construction Minister Nitin Naveen reached Ajgabinath Dham, said - Baba's city will get six lane road, Kanwaris will get every facility

इसके बाद मंत्री नितिन नवीन ने श्रावणी मेले की तैयारियों को लेकर विभागीय अधिकारियों के साथ संयुक्त समीक्षा बैठक की। उन्होंने मेले के समूचे क्षेत्र का भौतिक निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाओं की बारीकी से पड़ताल की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

मंत्री ने साफ कहा कि “श्रद्धालु कांवरियों को हर आवश्यक सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। कांवरिया पथ पर बालू बिछाने का कार्य शीघ्र प्रारंभ होगा और भीड़ प्रबंधन को लेकर विशेष इंतज़ाम किए जाएंगे।”

अजगैबीनाथ धाम को मिलेगा छह लेन की भव्य सड़क

निरीक्षण के दौरान मंत्री ने सबसे बड़ी घोषणा करते हुए बताया कि “अजगैबीनाथ धाम में मरीन ड्राइव की तर्ज पर छह लेन की भव्य सड़क का निर्माण किया जाएगा। यह सड़क न केवल श्रद्धालुओं की सुविधा बढ़ाएगी, बल्कि धार्मिक पर्यटन को भी गति देगी।”

सुल्तानगंज का नाम बदलने की मांग को बताया जायज़

Road Construction Minister Nitin Naveen reached Ajgabinath Dham, said - Baba's city will get six lane road, Kanwaris will get every facilityजन प्रतिनिधियों और स्थानीय लोगों की ओर से सुल्तानगंज का नाम बदलकर “अजगैबीनाथ धाम” किए जाने की मांग को लेकर पूछे गए सवाल पर मंत्री नितिन नवीन ने स्पष्ट रूप से कहा: “यह तो होना ही चाहिए। बाबा की नगरी पर बाबा की कृपा बनी हुई है और सरकार पूरी गंभीरता से इसे सुविधाजनक, पवित्र और भक्तिपूर्ण स्थल बनाने में जुटी है।”

“हमारी सरकार पूरी निष्ठा से कोशिश कर रही है कि श्रावणी मेला को श्रद्धालुओं के लिए सुविधाजनक और स्मरणीय बनाया जाए। धार्मिक स्थलों का विकास हमारी प्राथमिकता में है।”

—नितिन नवीन, पथ निर्माण मंत्री, बिहार सरकार

यह भी पढ़ें : डीएम मोनिका रानी की सख्ती का असर: राजस्व वादों के निस्तारण में बहराइच को मिला प्रदेश में सातवां स्थान