- स्वर्णिका ज्वेलर्स से रंगदारी मांगने वाला गिरफ्तार, SIT ने पंजाब के मोहाली से दबोचा
- ऑनलाइन जुए में हारने के बाद बना अपराधी, बिहार-पंजाब के कई शहरों में करता था कॉल
रिपोर्ट : अमित कुमार : भागलपुर। कोतवाली थाना अंतर्गत स्वर्णिका ज्वेलर्स के मालिक से मोबाइल पर रंगदारी मांगने और धमकी देने के आरोपी को पुलिस ने पंजाब के मोहाली से गिरफ्तार कर लिया है। मामले का खुलासा सिटी एसपी शुभांक मिश्रा ने किया।
पुलिस ने बनाई SIT, तकनीकी अनुसंधान से मिली सफलता
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक भागलपुर के निर्देश पर नगर पुलिस अधीक्षक, नगर पुलिस उपाधीक्षक वन के नेतृत्व में एक विशेष जांच टीम (SIT) गठित की गई। तकनीकी अनुसंधान के आधार पर टीम ने आरोपी की पहचान विराज आनंद के रूप में की, जिसे पंजाब के मोहाली से गिरफ्तार किया गया।
कर्ज में डूबकर अपराध की राह पर चला छात्र
जांच में सामने आया कि विराज आनंद एक पैरामेडिकल छात्र रहा है। गर्लफ्रेंड से ब्रेकअप के बाद वह नशे का शिकार हो गया और ऑनलाइन जुए में 3 लाख रुपये हार गया। इसके बाद उसने परिवार से व्यापार के नाम पर 5 लाख रुपये लिए, जो कि उसने जुए में गंवा दिए।
पैसों की भरपाई के लिए उसने गूगल से बिहार के बड़े ज्वेलर्स की जानकारी निकाली और भागलपुर, पटना, सहरसा, पूर्णिया और लुधियाना के कई प्रतिष्ठानों को कॉल कर रंगदारी मांगी।
दूसरे का नाम लेकर देता था धमकी
भागलपुर के स्वर्ण व्यवसायी को धमकी देने के लिए उसने मधेपुरा के दुर्गा यादव उर्फ उदाकिशुनगंज निवासी का नाम लिया ताकि डर का माहौल बना सके और पैसा जल्दी मिल जाए। पुलिस ने इस तथ्य की पुष्टि करते हुए उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
भागलपुर के सिटी एसपी शुभांक मिश्रा ने बताया कि “तकनीकी जांच से हमने अभियुक्त की पहचान की और उसे पंजाब के मोहाली से पकड़ा। आरोपी ने अपने अपराध कबूल कर लिया हैं। आगे की छानबीन जारी है।”