डिजिटल कार्य सर्वे ड्यूटी हटाने यूपी ग्राम रोजगार सेवक संघ की ब्लॉक इकाई बड़हलगंज ने सौंपा ज्ञापन
डिजिटल कार्य सर्वे ड्यूटी हटाने को लेकर गोरखपुर में उत्तर प्रदेश ग्राम रोजगार सेवक संघ की ब्लॉक इकाई बड़हलगंज ने शासन को एक ज्ञापन सौंपा है।
- डिजिटल कार्य सर्वे ड्यूटी हटाने यूपी ग्राम रोजगार सेवक संघ की ब्लॉक इकाई बड़हलगंज ने सौंपा ज्ञापन
- डिजिटल कार्य सर्वे ड्यूटी हटाने को लेकर गोरखपुर में उत्तर प्रदेश ग्राम रोजगार सेवक संघ की ब्लॉक इकाई बड़हलगंज ने शासन को एक ज्ञापन सौंपा है।
रिपोर्ट : बाबूलाल सक्सेना : गोरखपुर : डिजिटल कार्य सर्वे ड्यूटी हटाने को लेकर गोरखपुर में उत्तर प्रदेश ग्राम रोजगार सेवक संघ की ब्लॉक इकाई बड़हलगंज ने शासन को एक ज्ञापन सौंपा है। संघ ने सौंपे गए ज्ञापन में कहा है कि उनकी मुख्य जिम्मेदारी मनरेगा जैसी महत्वपूर्ण योजना के क्रियान्वयन में है। जबकि डिजिटल कार्य सर्वे में उनकी ड्यूटी लगाने से उनके कार्यों में बाधा पहुंचेगी।
यह भी पढ़ें : छह साल से चुनाव न लड़ने वाली तीन राजनीतिक पार्टियों पर कार्रवाई की तलवार
- ग्राम रोजगार सेवकों ने है डिजिटल कार्य सर्वे से ड्यूटी हटाने की मांग की
आपको बता दें कि निर्वाचन आयोग ने ग्राम रोजगार सेवकों की डिजिटल कार्य सर्वे में उनकी ड्यूटी ग्राम पंचायत में ब्लॉक की तरफ से लगाई गई है।जबकि उन्हें राजस्व अधिकारी गोरखपुर के पतंग की खसरा पड़ताल खरीफ 20025 प्रशिक्षण,2025-26 में भी प्रशिक्षण हेतु भाग लेने के लिए कहा गया है।
- ज्ञापन में रोजगार सेवकों ने कहा डिजिटल कार्य सर्वे ड्यूटी हटने पर वह विभाग के दायित्वों का निर्वहन अच्छी तरह से कर सकेंगे
ग्राम रोजगार सेवकों ने शासन को दिए गए अपने ज्ञापन में अनुरोध किया है कि उनकी ड्यूटी डिजिटल कार्य सर्वे से हटा दिया जाए, जिससे कि वह अपने विभाग के दायित्वों का निर्वहन कर सकें।
ग्राम रोजगार सेवकों के प्रतिनिधि मंडल ने उम्मीद जताई है कि उनकी मांग पर शासन डिजिटल कार्य सर्वे से ड्यूटी हटाने को लेकर उचित कार्रवाई करेगा।
ग्राम रोजगार सेवकों के प्रतिनिधिमंडल ने उम्मीद जताई है कि उनकी मांग पर उचित कार्रवाई होगी
ग्राम रोजगार सेवकों के द्वारा ज्ञापन सौंपने वाले प्रतिनिधि मंडल में ब्लॉक अध्यक्ष कैलाशपति,जिला उपाध्यक्ष गोरखपुर,ब्लॉक उपाध्यक्ष दयानंद यादव,महामंत्री दुर्गेश कुमार, दुर्गेश कुमार,विनोद पांडे,मनोज कुमार भारती,संदीप कुमार,रंबा देवी,अनीता सिंह,नंदिनी,शशि कुमार,धनवती गौतम,उमेश यादव,कृष्ण मोहन,कंचन मिश्रा, शामिल रहे हैं।
यह भी पढ़ें : छह साल से चुनाव न लड़ने वाली तीन राजनीतिक पार्टियों पर कार्रवाई की तलवार