पयागपुर में ज्येष्ठ माह के दूसरे मंगलवार को जगह-जगह हुआ सुंदरकांड पाठ और भंडारा, हनुमत भक्ति में डूबा क्षेत्र

हनुमान मंदिरों में उमड़ा भक्तों का सैलाब, नगर पंचायत अध्यक्ष समेत जनप्रतिनिधियों ने भी बांटा प्रसाद

  • पयागपुर में ज्येष्ठ माह के दूसरे मंगलवार को जगह-जगह हुआ सुंदरकांड पाठ और भंडारा, हनुमत भक्ति में डूबा क्षेत्र
  • हनुमान मंदिरों में उमड़ा भक्तों का सैलाब, नगर पंचायत अध्यक्ष समेत जनप्रतिनिधियों ने भी बांटा प्रसाद

रिपोर्ट : महेश अग्रवाल : पयागपुर : बहराइच। जनपद के पयागपुर क्षेत्र में ज्येष्ठ माह के दूसरे मंगलवार को श्रद्धा और आस्था की गूंज सुनाई दी। क्षेत्र के विभिन्न मंदिरों और सार्वजनिक स्थलों पर सुंदरकांड पाठ एवं विशाल भंडारे का आयोजन हुआ, जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया।

यह भी पढ़ें : विद्युत संविदा कर्मियों ने शुरू किया तीन दिवसीय कार्य बहिष्कार

 नगर पंचायत अध्यक्ष ने वितरित किया प्रसाद 

Sunderkand recitation and Bhandara, submerged in Hanumat Bhakti in Payagpur on the second Tuesday of Jyeshtha month
फोटो : ज्येष्ठ माह के दूसरे बड़े मंगलवार पर आयोजित कार्यक्रम में प्रसाद वितरण करते नगर पंचायत अध्यक्ष पयागपुर बालेंद्र श्रीवास्तव

पयागपुर क्षेत्र मंगलवार को हनुमान जी की भक्ति में सराबोर रहा। पैतौरा स्थित हनुमान मंदिर, बस स्टॉप और पयागपुर चौराहे पर भव्य भंडारे का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष बालेंद्र उर्फ विपिन श्रीवास्तव ने स्वयं भंडारे में भाग लेकर श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया।

इसी क्रम में कोर्ट बाजार स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने, अनिल मेडिकल स्टोर परिसर में भी विशाल भंडारा आयोजित हुआ, जो देर शाम तक चलता रहा। आयोजन समिति में अनिल निगम, कमल निगम, रामजी यादव और रवींद्र प्रताप सिंह सहित अनेक श्रद्धालु सक्रिय रूप से मौजूद रहे।

भूपगंज बाजार के पंचायत मंदिर में दीनू माहेश्वरी ने भंडारे का आयोजन कर श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया। वहीं हनुमान मंदिर पर राम कुमार मिश्रा और स्थानीय भक्तों ने भी भंडारे में भाग लिया।

झाला तरहर में हुआ विशेष आयोजन

बहराइच-गोंडा मार्ग स्थित झाला तरहर में ग्रामीणों द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इस मौके पर नरेंद्र पांडे, केदार पांडे, अशोक प्रवीण, अनिल कुमार, साहिल, विनय पांडे, कामता प्रसाद यादव और सेवानिवृत्त उपनिरीक्षक सुरेंद्र पांडे सहित बड़ी संख्या में हनुमान भक्त उपस्थित रहे।

Sunderkand recitation and Bhandara, submerged in Hanumat Bhakti in Payagpur on the second Tuesday of Jyeshtha monthगौरतलब हो कि क्षेत्र के सभी आयोजनों में भक्तों ने श्रद्धा के साथ सुंदरकांड का पाठ किया और भंडारे में प्रसाद ग्रहण कर पुण्य लाभ अर्जित किया। पयागपुर क्षेत्र आस्था, भक्ति और सेवा भाव के इस अद्भुत संगम का साक्षी बना।

यह भी पढ़ें : विद्युत संविदा कर्मियों ने शुरू किया तीन दिवसीय कार्य बहिष्कार