डीएम के निरीक्षण में उजागर हुई वन स्टॉप सेंटर की बदहाल व्यवस्था, प्रशासक रचना कटियार को हटाने का आदेश
प्रोबेशन अधिकारी के खिलाफ शासन को भेजा जाएगा पत्र
- डीएम के निरीक्षण में उजागर हुई वन स्टॉप सेंटर की बदहाल व्यवस्था, प्रशासक रचना कटियार को हटाने का आदेश
- प्रोबेशन अधिकारी के खिलाफ शासन को भेजा जाएगा पत्र
रिपोर्ट : गोरखनाथ दुबे : बहराइच। बहराइच की जिलाधिकारी मोनिका रानी ने सलारगंज स्थित वन स्टॉप सेंटर का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की जमीनी हकीकत परखी। निरीक्षण में कई गंभीर खामियां सामने आईं, जिन पर डीएम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए केंद्र प्रशासक को हटाने और जिला प्रोबेशन अधिकारी के खिलाफ शासन को पत्र भेजने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी को सेंटर में साफ-सफाई, महिला आमद पंजिका, स्टॉक रजिस्टर, उपस्थिति पंजिका व अन्य अभिलेखों में अनियमितता और अव्यवस्था मिली। इन खामियों को गंभीर मानते हुए डीएम ने केंद्र प्रशासक रचना कटियार को तत्काल प्रभाव से हटाने का निर्देश दिया।
भोजन व्यवस्था में मिली लापरवाही
डीएम ने जब रसोईघर और भोजन व्यवस्था की जांच की तो पाया कि दोपहर के भोजन में अनावश्यक विलंब हो रहा है और भोजन से संबंधित शासनादेश भी केन्द्र पर उपलब्ध नहीं है। इस पर उन्होंने कड़ी नाराजगी जताई और भोजन सामग्री की खरीद प्रक्रिया में अत्यधिक देरी को लेकर भी सवाल उठाए।
प्रोबेशन अधिकारी पर कार्रवाई की तैयारी
भोजन सामग्री के टेंडर में शिथिलता और पर्यवेक्षण में लापरवाही के आरोप में जिला प्रोबेशन अधिकारी के विरुद्ध शासन को पत्र भेजे जाने का आदेश भी डीएम ने दिया।
डीएम की सख्त चेतावनी
