- मुंगेर में बालू के नीचे मिला अपहृत हम पार्टी प्रखंड अध्यक्ष का शव, इलाके में फैली सनसनी
- बेगूसराय से लापता थे राकेश उर्फ विकास, सरपंच पति डब्लू यादव पर परिवार ने लगाया हत्या का आरोप
रिपोर्टर : अमित कुमार : मुंगेर, बिहार। बिहार के बेगूसराय जिले के साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र से पांच दिन पूर्व रहस्यमय तरीके से लापता हुए हम पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष राकेश कुमार उर्फ विकास का शव मुंगेर जिला अंतर्गत मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जाफर नगर दियारा इलाके में बालू के नीचे से बरामद किया गया। शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है।

बताया जा रहा है कि 24 मई 2025 को राकेश कुमार का फिल्मी अंदाज़ में हथियारबंद अपराधियों द्वारा अपहरण कर लिया गया था। घटना के चश्मदीदों के मुताबिक, आरोपितों ने करीब 15 से 16 राउंड फायरिंग की और राकेश को जबरन उठा लिया। इस मामले में स्थानीय सरपंच पति डब्लू यादव पर परिजनों ने आरोप लगाया था।
बालू में छिपाया गया था शव
पुलिस को तब बड़ी सफलता मिली जब मुंगेर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के एक चौकीदार ने फूल मल्लिक मौजा इलाके में बालू से तेज दुर्गंध की सूचना दी। मौके पर पहुंचे पुलिस बल ने बालू हटवाकर जांच की तो एक युवक का शव मिला। इसके बाद बेगूसराय पुलिस व परिजन मौके पर पहुंचे, जिन्होंने शव की पहचान अपहृत राकेश कुमार उर्फ विकास के रूप में की।
परिजनों में मचा कोहराम
शव की पुष्टि होते ही अस्पताल परिसर में परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और डीएनए सैंपल भी संग्रह किया गया है। घटना के बाद इलाके में भारी तनाव का माहौल है।
मुंगेर सदर डीएसपी अभिषेक आनंद ने जानकारी दी कि शव की बरामदगी के बाद बेगूसराय पुलिस को सूचित कर दिया गया और छानबीन तेज़ कर दी गई है। उन्होंने कहा कि कई थानों की संयुक्त टीम आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।
वहीं हम पार्टी के प्रदेश सचिव निलेश सिंह ने घटना को जंगलराज की वापसी की आशंका बताते हुए कहा, “हम पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष के हत्यारों को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। बिहार में अपराधियों को कानून के दायरे में लाकर कड़ी सज़ा दिलाई जाएगी।”
चश्मदीद परिजन बोले – इंसाफ चाहिए
विवेक कुमार, जो मृतक के परिजन हैं, ने बताया कि, “हमने पहले ही सरपंच पति डब्लू यादव पर शक जताया था। आज जो सच सामने आया, वह दिल दहला देने वाला है। हमलोग न्याय चाहते हैं।”