- अपहृत किशोरी देवघर रिमांड होम में मिली, पिता ने जताई दुष्कर्म की आशंका
- न्याय न मिलने पर आत्मदाह की चेतावनी, पीड़ित परिवार परेशान
रिपोर्ट: अमित कुमार : भागलपुर : बिहार। भागलपुर जिले के पीरपैंती थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की के अपहरण का मामला अब गंभीर मोड़ ले चुका है। पीड़ित पिता ने जहां गांव के पूर्व मुखिया पर बेटी के अपहरण और दुष्कर्म की आशंका जताई है, वहीं न्याय न मिलने की स्थिति में पूरे परिवार के साथ आत्मदाह करने की चेतावनी दी है। यह मामला अब जिले भर में चर्चा का विषय बन गया है।
बाद में योगेश यादव ने जिले के वरीय पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) से मिलकर शिकायत की। एसएसपी के निर्देश पर थाना में एफआईआर दर्ज हुई। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई शुरू की। सोमवार को योगेश यादव को देवघर रिमांड होम से फोन आया कि उनकी बेटी वहां मौजूद है।
सूचना मिलते ही योगेश अपनी पत्नी आशा देवी के साथ देवघर पहुंचे। योगेश ने साफ तौर पर आरोप लगाया कि उनकी बेटी का अपहरण गांव के ही पूर्व मुखिया राजेंद्र यादव ने किया और दुष्कर्म की आशंका भी जताई। उन्होंने यह भी बताया कि इससे पहले भी राजेंद्र यादव ने उनके साथ मारपीट की थी, जिसकी शिकायत दर्ज कराई गई थी, लेकिन उस पर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई।
मेडिकल जांच की मांग, न्याय मिलने तक नहीं ले जाएंगे बेटी
योगेश यादव ने कहा कि जब तक उनकी बेटी का मेडिकल जांच नहीं कराया जाएगा और दोषियों पर कार्रवाई नहीं होगी, वे उसे साथ नहीं लेंगे। मंगलवार को उन्होंने दोबारा एसएसपी को आवेदन देकर न्याय की मांग की और चेतावनी दी कि यदि न्याय नहीं मिला तो वे पूरे परिवार के साथ मुख्यमंत्री के सामने आत्मदाह करने को मजबूर होंगे।
पीड़ित परिजनों की अपील
परिजनों ने भावुक होकर प्रशासन से गुहार लगाई है कि उनकी बेटी को न्याय दिलाया जाए। उन्होंने कहा कि अगर समय पर कार्रवाई होती, तो शायद उनकी बेटी को यह सब नहीं झेलना पड़ता।
पीड़ित परिजन बोले “हम बस चाहते हैं कि हमारी बेटी का मेडिकल हो और दोषियों को सजा मिले। अगर ऐसा नहीं हुआ तो हमारे पास आत्मदाह के अलावा कोई रास्ता नहीं बचेगा।”