बदमाशों ने हथियार के बल पर व्यापारी से लूटे ढाई लाख रुपए और मोबाइल फोन

गोरखपुर के गगहा थाना क्षेत्र में बड़गो चौराहा के करीब बुधवार सायंकाल मे हेलमेट लगाये हुए पल्सर से आएं दो बदमाशों ने व्यापारी से दो लाख चालीस हजार रुपए और उनका मोबाइल लूट लिया।

  • बदमाशों ने हथियार के बल पर व्यापारी से लूटे ढाई लाख रुपए और मोबाइल फोन
  • गोरखपुर के गगहा थाना क्षेत्र में बड़गो चौराहा के करीब बुधवार सायंकाल मे हेलमेट लगाये हुए पल्सर से आएं दो बदमाशों ने व्यापारी से दो लाख चालीस हजार रुपए और उनका मोबाइल लूट लिया।

रिपोर्ट : बाबूलाल सक्सेना :  गोरखपुर : यूपी में गोरखपुर के गगहा थाना क्षेत्र इलाके में बड़गो चौराहा के निकट बुधवार सायंकाल मे हेलमेट लगाकर पल्सर मोटरसाइकिल से आए हुए बदमाशों ने दो लाख चालीस हजार रुपए और व्यापारी से उनका मोबाइल लूट लिया। इसके बाद बदमाश मोटरसाइकिल से फरार हो गए।

यह भी पढ़ें : सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज अफजलगढ़ में विभागीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन

  • पल्सर से आए हुए बदमाशों ने हथियार के बल पर व्यापारी से दो लाख चालीस हजार रूपये लूटे 

आपको बता दें कि गोला थाना क्षेत्र में केशवापार चाड़ी गांव के रहने वाले गिरिजेश राय कोयले का रुपया देने बाईक से जा रहें थे। तभी रास्ते में हेलमेट लगाये हुए पल्सर सवार बदमाशों ने हथियार दिखाकर नकदी और मोबाइल लूट लिया। इसके बाद वह मोटरसाइकिल से भाग खड़े हुए।

  • व्यापारी ने अपने भाई को भट्टे पर पैसा पहुंचाने के लिए दिया था

बताते चलें कि बांसगांव थाना क्षेत्र के लालपुर बगराई के रहने वाले विनोद राय का बड़गो में ईंट भट्ठा है।उन्होंने भट्टे पर कोयले का पैसा पहुंचाने के लिए अपने भाई गिरजेश राय को फोन करके बुलाया और उन्हें दो लाख चालीस हजार रुपए दिए।

  • लुटेरे अचानक पल्सर मोटरसाइकिल से आए हथियार दिखाया और रूपया लूट लिया

बता दें कि गिरजेश राय दो लाख चालीस हजार रुपए देने बड़गो ईंट भट्ठा के लिए जा रहें थे।अचानक ईंट भट्ठे से करीब हेलमेट लगाए हुए पल्सर मोटरसाइकिल से आए बदमाशों ने उन्हें हथियार दिखाया और उनके पास से दो लाख चालीस हजार रुपए एवं उनका मोबाइल लूट कर फरार हो गए।

  • पुलिस मामले के कुलसी के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है 

आपको बता दें कि इस घटना की सूचना भट्ठा मालिक को मिलते ही वह घटनास्थल पर पहुंच गए। इसके बाद उन्होंने गगहा पुलिस को लूट की जानकारी दी। पुलिस सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंच गई,और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने मार्ग पर लगे हुए सीसीटीवी फुटेज को खंगालना शुरू कर दिया है।

  • वरिष्ठ उप निरीक्षक ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है

वरिष्ठ उप निरीक्षक नीरज कुमार सिंह ने जानकारी दी है कि घटना की जांच की जा रही है।थाना अध्यक्ष सुशील कुमार चौरसिया से जब संपर्क करने की कोशिश की गई तो उनका मोबाइल बंद पाया गया।क्षेत्राधिकारी बांसगांव से भी संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया।

यह भी पढ़ें : सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज अफजलगढ़ में विभागीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन