पत्रकारों के सवालों से असहज होकर EO प्रमिता सिंह कार्यालय से उठकर चलीं, नगर पंचायत बोर्ड बैठक में उठा गंदगी और पानी निकासी का मुद्दा… देखें Video

पयागपुर नगर पंचायत की बैठक में आधे सभासद रहे गायब, गुटबंदी फिर हुई उजागर, पत्रकारों से सवाल-जवाब के दौरान EO ने जताई नाराजगी

  • पत्रकारों के सवालों से असहज होकर EO प्रमिता सिंह कार्यालय से उठकर चलीं, नगर पंचायत बोर्ड बैठक में उठा गंदगी और पानी निकासी का मुद्दा… देखें Video
  • पयागपुर नगर पंचायत की बैठक में आधे सभासद रहे गायब, गुटबंदी फिर हुई उजागर, पत्रकारों से सवाल-जवाब के दौरान EO ने जताई नाराजगी

रिपोर्ट : महेश अग्रवाल : पयागपुर : बहराइच। यूपी के बहराइच जिले की पयागपुर नगर पंचायत में शनिवार को हुई सामान्य बोर्ड बैठक उस वक्त चर्चा का विषय बन गई जब अधिशासी अधिकारी (EO) प्रमिता सिंह पत्रकारों के सवालों से असहज होकर बीच बैठक में कार्यालय छोड़कर चली गईं। बताया जा रहा है कि पत्रकारों के तीखे सवालों और वीडियो रिकॉर्डिंग के बीच EO ने राहत देने से किनारा करते हुए नाराजगी जताई और बिना उत्तर दिए चली गईं।

यह भी पढ़ें : कानून के शासन में बार-बेंच के साथ वादकारी भी उतना ही महत्वपूर्ण: सीएम योगी

बोर्ड बैठक में आधे सभासद रहे अनुपस्थित, फिर दिखी गुटबंदी

Uncomfortable with the questions of journalists, EO Pramita Singh walked up from the office, the issue of dirt and drainage raised in the Nagar Panchayat Board meeting ... See Video
फोटो : पयागपुर नगर पंचायत में बोर्ड की बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान ईओ प्रमिता सिंह

नगर पंचायत अध्यक्ष बालेंदु उर्फ बिपिन श्रीवास्तव की अध्यक्षता में हुई बैठक में EO प्रमिता सिंह ने संचालन किया। कुल 7 सभासद ही बैठक में उपस्थित रहे, जिससे एक बार फिर नगर पंचायत में गुटबंदी और प्रशासनिक असहमति की स्थिति उजागर हो गई।

गौरतलब है कि पयागपुर नगर पंचायत अपने गठन काल से ही विवादों में घिरा रहा है, और यह बैठक भी उसी क्रम की अगली कड़ी साबित हुई।

साफ-सफाई, नालियों की दुर्दशा और टैंकर दुरुपयोग पर उठे सवाल

बैठक के दौरान सभासदों ने सफाई कर्मचारियों की लापरवाही, पानी निकासी की असुविधा, और नगर पंचायत के पानी के टैंकर का दुरुपयोग जैसे गंभीर मुद्दे उठाए।

सभासदों ने यह भी बताया कि पाइपलाइन डालने के लिए सड़कों को खोदने के बाद मरम्मत नहीं कराई गई, जिससे आमजन को परेशानी हो रही है।

नालियों की सफाई, विद्युत आपूर्ति और जल योजना की बदहाली पर भी चर्चा

बैठक में बरसात से पहले नालियों की सफाई, विद्युत व्यवस्था, और हर घर जल योजना की स्थिति पर भी विचार किया गया। EO प्रमिता सिंह ने बैठक की जानकारी देते हुए कहा कि सफाई व्यवस्था की समीक्षा की गई है और संबंधित वार्डों की समस्याएं संज्ञान में ली गई हैं।

सभासदों ने उठाई समस्याएं, अध्यक्ष ने दी कार्रवाई की चेतावनी

सभासद बजरंग बहादुर शर्मा, विजय गौतम, विवेक यादव, मीना मिश्रा, बंदना सिंह, रूबी रावत और संगीता चौहान ने अपने-अपने वार्ड की समस्याएं प्रमुखता से रखीं। अध्यक्ष बालेंदु श्रीवास्तव ने लापरवाह कर्मियों पर कार्रवाई का आश्वासन दिया।

बैठक में उठाए गए वार्डवार मुद्दे

  • बजरंग बहादुर शर्मा: वार्ड में जलजमाव
  • विजय गौतम: टैंकर वितरण में गड़बड़ी
  • विवेक यादव: सड़कें और नालियां क्षतिग्रस्त
  • मीना मिश्रा, वंदना सिंह, रूबी रावत, संगीता चौहान: सफाई व्यवस्था बदहाल

पत्रकारों के वीडियो रिकॉर्डिंग पर EO ने जताई नाराज़गी… देखें Video 👇

बैठक के बाद जब पत्रकारों ने EO प्रमिता सिंह से सवाल पूछे और वीडियो रिकॉर्डिंग शुरू की, तो उन्होंने असहजता जताते हुए कोई स्पष्ट उत्तर दिए बिना कार्यालय छोड़ दिया। उनका यह रवैया स्थानीय पत्रकारों और नागरिकों के बीच चर्चा का विषय बन गया है।

मुख्य बिंदु संक्षेप में

Uncomfortable with the questions of journalists, EO Pramita Singh walked up from the office, the issue of dirt and drainage raised in the Nagar Panchayat Board meeting ... See Video

  • EO प्रमिता सिंह पत्रकारों से सवालों से घबराकर कार्यालय से उठकर गईं
  • नगर पंचायत की बैठक में आधे सभासद अनुपस्थित
  • टैंकर दुरुपयोग, सफाई व्यवस्था और जल निकासी का मुद्दा गरमाया
  • पत्रकारों के वीडियो रिकॉर्डिंग करने पर EO की नाराजगी बनी चर्चा का विषय
  • अध्यक्ष ने कार्रवाई की बात कही, सभासदों ने कई समस्याएं उठाईं

यह भी पढ़ें : कानून के शासन में बार-बेंच के साथ वादकारी भी उतना ही महत्वपूर्ण: सीएम योगी