हैदराबाद खीरी में आपत्तिजनक रील बनाने वाली महिला गिरफ्तार, सोशल मीडिया पर फैलाया था आपत्तिजनक कंटेंट
पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा के निर्देश पर कार्रवाई, सोशल मीडिया मॉनिटरिंग से मिली बड़ी सफलता
- हैदराबाद खीरी में आपत्तिजनक रील बनाने वाली महिला गिरफ्तार, सोशल मीडिया पर फैलाया था आपत्तिजनक कंटेंट
- पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा के निर्देश पर कार्रवाई, सोशल मीडिया मॉनिटरिंग से मिली बड़ी सफलता
रिपोर्ट : आयुष पाण्डेय : खीरी : उत्तर प्रदेश। यूपी के खीरी जिले के हैदराबाद थाना क्षेत्र में सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक रील बनाकर वायरल करने वाली एक महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी महिला का नाम प्रीती राज पुत्री परशुराम भार्गव है, जो अहमदनगर थाना हैदराबाद की निवासी है।

पुलिस अधीक्षक श्री संकल्प शर्मा के निर्देशन में जनपद में अपराध व आपराधिक गतिविधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। अपर पुलिस अधीक्षक खीरी के निकट पर्यवेक्षण और क्षेत्राधिकारी गोला के कुशल मार्गदर्शन में थाना हैदराबाद पुलिस ने यह कार्रवाई की।
पुलिस के अनुसार, आरोपी महिला द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक आपत्तिजनक वीडियो अपलोड किया गया था, जो लोक मर्यादा व समाज की भावना को ठेस पहुंचाने वाला था। जांच में पुष्टि होने के बाद, पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 20 मई 2025 को आरोपी को गिरफ्तार किया और विधिक कार्यवाही के लिए न्यायालय भेजा गया।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम
टीम में वरिष्ठ उप निरीक्षक सन्तपाल सिंह राठौर, हेड कांस्टेबल देवेन्द्र सिंह, कांस्टेबल कन्हैया तेजयान, आकाश यादव, महिला कांस्टेबल पूजा शामिल रहीं।

गौरतलब हो कि खीरी पुलिस द्वारा की गई इस कार्रवाई से यह स्पष्ट संदेश गया है कि सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक गतिविधि बर्दाश्त नहीं की जाएगी और कानून का उल्लंघन करने वालों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।