- सरकारी पद से इस्तीफा देकर चुनावी मैदान में उतरे जेड हसन उर्फ जिया भाई
- नाथनगर से लड़ेंगे विधानसभा चुनाव, बोले – जनता का कायाकल्प करूंगा
रिपोर्ट : अमित कुमार : भागलपुर। बिहार अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के अपर सचिव जेड हसन उर्फ जिया भाई ने प्रशासनिक सेवा से इस्तीफा देकर नाथनगर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। यह घोषणा उन्होंने हबीबपुर स्थित एक स्वागत-सह-सम्मान समारोह के मंच से की, जहां उन्हें सैकड़ों लोगों ने माला पहनाकर स्वागत किया।
नाथनगर को नया पहचान दिलाने का वादा
समारोह में बोलते हुए जेड हसन ने साफ कहा “यदि मुझे जनता का आशीर्वाद मिला और मैं नाथनगर से विधायक चुना गया, तो यहां की तस्वीर और तक़दीर दोनों बदल दूंगा। गरीब, शोषित और वंचित वर्ग को मुख्यधारा से जोड़ना मेरी पहली प्राथमिकता होगी।”
सामाजिक सेवा से लेकर खेल तक में रहा योगदान
जेड हसन की पहचान सिर्फ एक अफसर की नहीं, बल्कि एक समर्पित जनसेवक और खेलप्रेमी के रूप में भी रही है। उन्होंने प्रशासनिक सेवा के दौरान सामाजिक कार्यों में भी गहरी रुचि ली और भागलपुर में युवाओं को खेल के लिए प्रोत्साहित किया।