सरकारी पद से इस्तीफा देकर चुनावी मैदान में उतरे जेड हसन उर्फ जिया भाई

नाथनगर से लड़ेंगे विधानसभा चुनाव, बोले – जनता का कायाकल्प करूंगा

  • सरकारी पद से इस्तीफा देकर चुनावी मैदान में उतरे जेड हसन उर्फ जिया भाई
  • नाथनगर से लड़ेंगे विधानसभा चुनाव, बोले – जनता का कायाकल्प करूंगा

रिपोर्ट : अमित कुमार : भागलपुर। बिहार अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के अपर सचिव जेड हसन उर्फ जिया भाई ने प्रशासनिक सेवा से इस्तीफा देकर नाथनगर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। यह घोषणा उन्होंने हबीबपुर स्थित एक स्वागत-सह-सम्मान समारोह के मंच से की, जहां उन्हें सैकड़ों लोगों ने माला पहनाकर स्वागत किया।

यह भी पढ़ें : बिहार युवा आयोग को मंज़ूरी मिलने पर लोजपा (रामविलास) ने भागलपुर में किया स्वागत, बताया युवाओं की जीत

Z Hasan alias Jia Bhai entered the electoral fray after resigning from a government post

27 साल तक बिहार प्रशासनिक सेवा में रह चुके जेड हसन सिर्फ एक अधिकारी नहीं रहे, बल्कि एक सक्रिय समाजसेवी के रूप में भी उन्होंने अपनी पहचान बनाई है। जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के अध्यक्ष के रूप में उन्होंने भागलपुर में कई राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताएं करवाईं, जिससे शहर का नाम खेल जगत में चमका।

नाथनगर को नया पहचान दिलाने का वादा

समारोह में बोलते हुए जेड हसन ने साफ कहा “यदि मुझे जनता का आशीर्वाद मिला और मैं नाथनगर से विधायक चुना गया, तो यहां की तस्वीर और तक़दीर दोनों बदल दूंगा। गरीब, शोषित और वंचित वर्ग को मुख्यधारा से जोड़ना मेरी पहली प्राथमिकता होगी।”

सामाजिक सेवा से लेकर खेल तक में रहा योगदान

Z Hasan alias Jia Bhai entered the electoral fray after resigning from a government postजेड हसन की पहचान सिर्फ एक अफसर की नहीं, बल्कि एक समर्पित जनसेवक और खेलप्रेमी के रूप में भी रही है। उन्होंने प्रशासनिक सेवा के दौरान सामाजिक कार्यों में भी गहरी रुचि ली और भागलपुर में युवाओं को खेल के लिए प्रोत्साहित किया।

यह भी पढ़ें : बिहार युवा आयोग को मंज़ूरी मिलने पर लोजपा (रामविलास) ने भागलपुर में किया स्वागत, बताया युवाओं की जीत